Dil se sun piya.......Hind lyrics
दिल से सुन पिया ये दिल की दस्ता
जो लफजो मैं नहीं हो बयाँ
अब जैसा भी रस्ता,टूटेगा ना वास्ता,ना रहेगा फासला दरमियां
नैनो ने बंधी कैसी डोर रे x2
हो,,,मुसिफ ही मेरा मेरा चोर रे
दिल पे चले ना कोई जोर रे
हां दिल पे चले ना कोई जोर रे
ओ,,,,खीचा चला जाये तेरी ओर रे
आ,,,,
ओ आजा तेरा दरस दिखा दे माहि,
मुझे मेरा अक्स दिखा दे माहि
तुझसे जुड़ी है सब खनिया
चाहे सौ गदिस हो पर कोई बैर नहीं
हम दुनिया से लड़ लेंगे,पर तेरे बगैर नहीं
दिल से सुन पिया,ये दिल की दस्ता
जो लब्जो में नहीं हो बयां
हम सफर हम राज तू,जिस्म मैं और सांस तू,
रहना मेरे पास तू यू सदा
नैनो ने बंधी कैसी दोर रे
हो मुसिफ ही मेरा मेरा चोर रे
Comments
Post a Comment