Kitni chahat chipset btha hoin
कितनी चाहत छुपाये बैठा हूं ये ना सोचों की मुझको प्यार नहीं,,,, x2
तुम जो आये हो मेरी दुनिया में अब किसी का भी इंतजार नहीं
सारी दुनिया भुलाए बैठी हूँ ये ना सोचो की मुझको प्यार नहीं
तुम जो आये हो मेरी दुनिया में अब किसी का भी इंतजार नहीं
कितनी चाहत छुपाये बैठा हूं ये ना सोचों की मुझको प्यार नहीं
शोख धड़कन की जवानी तुम हो अब तो सांसों की रवानी तुम हो
जो लिखी है मेरे ख्यालो में खुबसूरत वो कहानी तुम हो
मैं भी सपने सजाये बैठी हूं ये ना कहना की बेकरार नहीं
कितनी चाहत छुपाये बैठा हूं ये ना सोचों की मुझको प्यार नहीं
तुम जो आये हो मेरी दुनिया में अब किसी का भी इंतजार नहीं
चांद तारों की सुहानी रातें कैसी भुलुगी वो मुलाकाते
कितनी दिलकश है कितनी प्यारी है याद आती है तुम्हारी बातें
दिल की शमा जलाये बैठा हूँ अब तो खुद पे भी इख्तियार नहीं
सरी दुनिया भुलाए बैठी हूँ ये ना सोचो की मुझको प्यार नहीं
तुम जो आये हो मेरी दुनिया में अब किसी का भी इंतजार नहीं
कितनी चाहत छुपाये बैठा हूं ये ना सोचों की मुझको प्यार नहीं
Comments
Post a Comment