Ye dil hai mera ya hai ek yadon ki alamaari
ये दिल है मेरा या है एक यादों की अलमारी
इस अलमारी में रखी है मैने अपनी ये दुनिया सारी
इक फटी पुरानी जीन्स और टीशर्ट वि कजरा
एक चेविग गम थी जिसको घंटों तक चलती ही रहती थी
हाय जुगाली,,,
इक वाँलेट है लेदर का ,,,जिसमें रहती थी कंगाली,,
इक वांलेट है लेदर जिसमें रहती थी कंगाली
इक भुला बिसरा गाना लाखों है निगाहों में
जिन्दगी की राह में सनम हसी ओ जबा
इक भुला बिसरा गाना और एक बियर
वो भी उधारी वाली ये दिल है मेरा या है
इक यादों की अलमारी इस अलमारी में रखी है मैंने
अपनी ये दुनिया सरी,,
Comments
Post a Comment