कितनी चाहत छुपाये बैठा हूं ये ना सोचों की मुझको प्यार नहीं,,,, x2 तुम जो आये हो मेरी दुनिया में अब किसी का भी इंतजार नहीं सारी दुनिया भुलाए बैठी हूँ ये ना सोचो की मुझको प्यार नहीं ...
दिल से सुन पिया ये दिल की दस्ता जो लफजो मैं नहीं हो बयाँ अब जैसा भी रस्ता,टूटेगा ना वास्ता,ना रहेगा फासला दरमियां नैनो ने बंधी कैसी डोर रे x2 हो,,,मुसिफ ही मेरा मेरा चोर रे दिल पे ...
ये दिल है मेरा या है एक यादों की अलमारी इस अलमारी में रखी है मैने अपनी ये दुनिया सारी इक फटी पुरानी जीन्स और टीशर्ट वि कजरा एक चेविग गम थी जिसको घंटों तक चलती ही रहती थी हाय जु...
अब के बरस भेज भैया को बाबूल ,सावन में लीजो बुलाय रे लौटेंगी जब मेरे बचपन की सखियां,दीजो संदेसा भिजाय रे अंबुवा तले फिर से झूले पड़ेगे,रिमझिम पड़ेगी फुहारें लौटेंगी फिर तेरे आ...
आ ,,,,आ,,,,,आ दिल लेने की रूत आयी,दिल देने की रूत आयी,,2 जोगन पे जोगन आयी,जोगन ने ली अंगराई दिल लेने की रूत आयी,दिल देने की रूत आयी जोगन पे जोगन,,,,,,,,,,दिल लेने की रूत आयी । मुझको जो हो गाया है क्...
Artist-Lata Mangeshkar Movie-Arzoo Lyricist-Hasrat Jaipuri Music Director-Shankar Jaikishan अजी रूठ कर अब कहां जाईयेगा,जहां जाईयेगा हमें पाईयेगा x2 अजी रूठ कर अब ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, निगाहों से छुपकर दिखाओ तो जाने ख्यालों में भी तुम ना आओ तो जाने, अजी लाख परतों में छ...